x

IMF का बयान बदला; 'भारतीय अर्थव्यवस्था में अस्थाई सुस्ती, जल्द होगा सुधार

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

IMF ने अनुमानित भारतीय जीडीप ग्रोथ रेट घटाने के 4 दिन बाद बयान बदलते हुए कहा- भारत में सुस्ती अस्थाई है, भारतीय अर्थव्यवस्था में जल्द सुधार की उम्मीद है। दावोस में 'वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम' में IMF MD Kristalina Georgieva ने बताया कि- अक्टूबर 2019 के मुकाबले अब हालात बेहतर हैं। 20 जनवरी को जारी आउटलुक में IMF ने अनुमानित भारतीय जीडीपी ग्रोथ रेट 6.1% से घटाकर 4.8% कर दी थी।