आज खुलेगा विदेशी IKEA का भारत में पहला स्टोर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: IKEA
करीब 12 साल से भारतीय बाजारों में आने की तैयार कर रही विश्व की सबसे बड़ी फर्नीचर रिटेलर कंपनी IKEA भारत में पहली बार अपना स्टोर खोलने जा रही है। 6 साल पहले भारत में अपने स्टोर्स खोलने वाली IKEA 2025 तक देश में 25 स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। जिसका पहला स्टोर 9 अगस्त को हैदराबाद में खोला जा रहा है। 13 एकड़ की हाईटेक सिटी में बने इस स्टोर में 75 हजार प्रोडक्ट्स होंगे। वहीं इसमें करीब 1000 प्रोडक्ट्स की कीमत 200 रु. से भी कम होगी।