दुनिया के 150 देशों को 1.5 ट्रिलियन डॉलर का लोन दे रखा है चीन ने
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने बीते एक दशक में बहुत से विकासशील देशों को जो कर्ज दिया है वह 1.5 ट्रिलियन डॉलर है यानि 11,01,64,50,00,00,000 भारतीय मुद्रा है। वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर पहले कर्ज देना और फिर उस देश को एक तरह से कब्जा लेना, इसे डैट-ट्रैप डिप्लोमेसी कहते हैं, जो चीन सदियों से करता चला आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीकन देश जिबुती पर चीन का सबसे ज्यादा कर्ज है।