अप्रैल-जून 2020 में 83% घट सकती है मकानों की बिक्री: संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अप्रैल-जून 2020 में मकानों की बिक्री 83% घटकर 2,100 इकाई रह सकती है। अप्रैल-जून 2019 में दिल्ली-एनसीआर में 12,640 मकान बिके थे। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, बंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में अप्रैल-जून 2020 में मकानों की बिक्री 81% घटकर 12,740 इकाई रह सकती है। अप्रैल-जून 2019 में 68,600 मकान बिके थे। कोविड-19 संकट और लॉकडाउन के कारण मकानों की बिक्री में भारी गिरावट आई है।