2021 में देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 51% बढ़ी: नाइटफ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
महामारी के बावजूद 2021 में देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 51% बढ़ी। हालांकि कार्यालयों की मांग में 3% गिरावट आई। 2021 में दिल्ली-एनसीआर में कुल 35,073 मकान बिके, जो 2020 के 21,234 से 65% ज्यादा हैं। इसके अलावा, मुंबई में आवासीय मकानों की बिक्री 29% बढ़कर 62,989 पहुंच गई, जबकि कार्यालयों की मांग 37% घट गई। वैश्विक संपत्ति परामर्श फर्म नाइटफ्रैंक इंडिया ने ये जानकारी दी।