एग्रीकल्चर छात्रा को मिला 1 करोड़ का पैकेज, कृषि के क्षेत्र में रच दिया इतिहास
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Navbharat Times
भारत में पहली बार एग्रीकल्चर फील्ड में किसी स्टूडेंट को इंजीनियरिंग स्टूडेंट की तरह ही 1 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. जी हां, दरअसल जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से MSc करने वाली छात्रा कविता फमन को कनाडा की एग्रीकल्चर कंपनी मॉन्सैंटो ने सालाना 1 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया है. कंपनी ने कविता को प्रोडक्शन मैनेजर की पोस्ट पर नियुक्त किया है.