x

जीएसटी परिषद की बैठक खत्म: कपड़ों पर जीएसटी दर में वृद्धि टली, नए साल से महंगे होंगे जूते-चप्पल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Deccan Herald

जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक खत्म हुई। जीएसटी परिषद ने कपड़ों पर जीएसटी दर में वृद्धि 5% से 12% तक करने को स्थगित करने का निर्णय लिया। वर्तमान में मानव निर्मित फाइबर पर जीएसटी दर 18%, मानव निर्मित फाइबर यार्न पर 12% है, जबकि कपड़े पर 5% की दर से लागू होती है। 1 जनवरी, 2022 से सभी फुटवियर पर 12% जीएसटी लगेगा। स्लैब घटाने पर कोई फैसला नहीं हुआ।