लैपटॉप के आयात पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी सरकार, बोली- सिर्फ निगरानी कर रहे
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
केंद्र सरकार ने अगस्त में कहा था कि लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (PC) और सर्वर के आयात को एक नवंबर से लाइसेंस व्यवस्था के तहत रखा जाएगा। अब सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने कहा कि वो आयात पर प्रतिबंध नहीं लगाने जा रही है और केवल आयात की निगरानी करेगी। बता दें कि आयात से जुड़े फैसले की व्यापारिक जगत में खूब आलोचना की जा रही थी।