ऑनलाइन शिक्षा कंपनियां ने अनुचित व्यापार प्रथाएं नहीं रोकी तो सख्त नियम बनाएगी सरकार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
केंद्र सरकार ने अपग्रेड, बायजूस, अनएकेडमी, वेदांतु, ग्रेट लर्निंग, व्हाइटहैट जूनियर और सनस्टोन जैसी ऑनलाइन शिक्षा कंपनियों को अनुचित व्यापार प्रथाएं रोकने की चेतावनी दी। यदि एड-टेक कंपनियां अनुचित व्यापार प्रथाओं पर लगाम नहीं लगाती हैं, तो पारदर्शिता सुनिश्चि करने के लिए सरकार कड़े नियम बनाएगी। सरकार की तरफ से उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव, रोहित कुमार सिंह ने आईएएमएआई के तहत संचालित आईईसी की बैठक में ये बात कही।