x

सरकार ने विदेशो क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों को भेजा नोटिस, 9 क्रिप्टो एक्सचेंज भी हो सकते हैं बंद

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई (FIU) ने केंद्र सरकार से बायनेन्स, बिट्ट्रेक्स, हुओबी और MEXC ग्लोबल सहित 9 विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को ब्लॉक करने के लिए कहा है। इसके साथ ही FIU ने मनी-लॉन्ड्रिंग विरोधी कानून का अनुपालन न करने के लिए बायनेन्स और कुकोइन जैसे 9 ऑफशोर क्रिप्टोकरेंसी और वर्चुअल डिजिटल एसेट प्लेटफॉर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें, क्रिप्टोकरेंसी लगातार चिंता का कारण बनी हुई है, क्योंकि वे रेगुलेटेड नहीं हैं।