फ्रांस में टैक्स चोरी विवाद की सेटलमेंट के लिए गूगल को चुकाने होंगे 7600 करोड़ रुपए
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
गूगल को फ्रांस में टैक्स से जुड़े विवाद के सेटलमेंट के लिए 96.5 करोड़ यूरो अर्थात 7,600 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ गूगल पर आरोप थे कि उसने फ्रांस में कारोबारी गतिविधियों की पूरी जानकारी नहीं दी और टैक्स चोरी की।जिसके कारण टैक्स संबंधी धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में यह समझौता किया और पेरिस कोर्ट ऑफ अपील ने गूगल को 50 करोड़ यूरो का भुगतान करने और 46.5 करोड़ यूरो अतिरिक्त चुकाने के आदेश दिए।