x

Goldman Sachs Europe पर लगा 6.63 मिलियन यूरो का जुर्माना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter

Goldman Sachs Europe पर European Central Bank द्वारा भ्रामक पूंजी आवश्यकताओं की रिपोर्ट के लिए जुर्माना लगाया गया है। European Central Bank ने Goldman Sachs Europe पर 6.63 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया। ECB के मुताबिक Goldman Sachs Europe ने 2019, 2020, 2021 के दौरान क्रेडिट रिस्क रिपोर्टिंग रूल्स को तोड़ा। बैंक की ओर से लगातार आठ तिमाही क्रेडिट रिस्क के मुकाबले कम वैटेज वाली एसेट्स को रिपोर्ट किया गया।