नहीं बिकेगा बिना हॉलमार्क वाला सोना, 2020 में अधिसूचना, 2021 से रोक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सरकार ने घोषणा की है कि देश में सोने के आभूषण अब बिना हॉलमार्क के नहीं बिकेंगे। उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान बोले- सरकार अधिसूचना जारी करके स्वर्ण आभूषणों और कला कृतियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के इरादे से हॉलमार्क व्यवस्था को 15 जनवरी 2020 से अनिवार्य करेगी। हालांकि बिना हॉलमार्क वाला सोना बेचने के लिए 1 साल का वक्त मिलेगा। तभी ज्वैलर्स को पुराना सोना बेचना होगा।