48,076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना वायदा, चांदी की कीमतें घटीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: health insurance
एमसीएक्स पर सोना वायदा 48,076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। चांदी 0.4% नीचे 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। आज हाजिर सोना 1,812.83 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 0.6% गिरकर 25.50 डॉलर प्रति औंस पर रही। वहीं प्लैटिनम 0.2% गिरकर 1,100.55 डॉलर पर पहुंचा। विश्लेषक बोले- 'उच्च मुद्रास्फीति से कीमती धातु को फायदा हुआ है क्योंकि मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में इसकी सुरक्षित आश्रय अपील बढ़ी।'