सोने की मांग में आई 35% तक की गिरावट, इस साल सुधर सकती है हालत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत में 2020 के दौरान सोने की मांग 35.34% घटकर 446.4 टन रही। 2019 के दौरान मांग 690.4 टन रही थी। हालांकि, सामान्य होते हालातों और मजबूत होते उद्योग क्षेत्र के चलते इस साल सोने की मांग में सुधार की उम्मीद है। डब्ल्यूजीसी के मुताबिक, मूल्य के लिहाज से देश में पिछले साल 1.88 लाख करोड़ रुपये की सोने की खपत हुई थी, जो 2019 के 2.18 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 14% कम है।