दिवालिया होने की कगार पर पहुंचा गो फर्स्ट, 3 से 5 मई तक नहीं उड़ेंगे विमान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एयरलाइन गो फर्स्ट दिवालिया हो सकती है। उसने 3 और 5 मई के लिए फ्लाइट सस्पेंड कर दी है। तेल कंपनियों के बकाए का भुगतान नहीं कर पाने के चलते एयरलाइंस ने ये फैसला किया है। गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड में अपनी फ्लाइट ऑपरेट करती है। यानी एयरलाइंस को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ान भरनी है उसके मुताबिक फ्यूल के लिए पेमेंट करना पड़ता है।