CAD के जीडीपी में हो सकती है बढत, 2.5 % पहुंचने का अनुमान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
केन्द्र सरकार एक तरह जहां रुपए की गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों की मुश्किलों को झेल रही है, ऐसे में मैक्रो इकॉनमिक इंडिकेटर भी खराब होते दिख रहा हैं. ऐसा अनुमान लगा जा रहा है, 2018-19 में CAD बढ़कर GDP के 2.5 % तक हो सकता है. दरअसल, 2017-18 में CAD का जीडीपी 1.9 % और 2016-17 में सीएडी का जीडीपी 0.6 % रहा था. इस मोर्च पर RBI ने 7 सिंतबर को आंकड़े पेश किए हैं, जिसमें इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रियल वैल्यू टर्म में CAD में बढ़त हुई है.