गेम ओवर कंपनी ने बनाई दुनिया की पहली टैटूड मोटरसाइकिल, जानें कीमत और ख़ासियत
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
हाल ही में गेम ओवर कम्पनी ने हार्ले डेविडसन हेरिटेज मोटरसाइकिल की तर्ज पर दुनिया की पहली टैटूड मोटरसाइकिल बनाई है। इसका लगभग हर पार्ट लेदर से बना है जिसपर हाथ से टैटू बनाये गए है। इसके निर्माण में 3000 घंटे का समय लगा है। इसके इग्निशन प्लग, एग्जॉस्ट पाइप, फ्रंट कैलीपर्स, क्लच और ब्रेक लीवर सहित सभी पार्ट्स को यूनीक लुक दिया गया है। इसकी कीमत 7.4 करोड़ रुपए है।