इंटरनेट कंपनियों पर टैक्स के लिए एक वैश्विक प्रणाली बनाने पर सहमत हुए जी 20 देश
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
जापान के फुकुओका में जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक में जी 20 देश गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी इंटरनेट कम्पनियों पर कर लगाने के लिए एक वैश्विक प्रणाली बनाने पर सहमत हुए हैं। यह काम आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन को सौंपा है। इससे ये कम्पनियां कुछ देशों में कम कर का फायदा नहीं उठा सकेंगी। बैठक में भारत की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया।