रिलायंस संग डील न होने पर फ्यूचर रिटेल को बंद करने पड़ेंगे 1500 से ज्यादा आउटलेट!
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड संग फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की डील नहीं होती तो फ्यूचर रिटेल लिमिटेड लिक्विडेशन में जाएगी और कंपनी के 1500 से ज्यादा आउटलेट बंद हो जाएंगे। सिंगापुर में मध्यस्थता अदालत में फ्यूचर रिटेल ने अमेजन डॉट कॉम की याचिका की सुनवाई के दौरान ऐसा कहा। इससे पहले रविवार को अदालत ने अमेजन के पक्ष में फैसला सुनाकर डील रोकी। रिलायंस और फ्यूचर की अगस्त में 24,713 करोड़ रुपए की डील हुई थी।