औद्योगिक उत्पादन में 4% की गिरावट, घटकर 26 माह के निचले स्तर पर पहुंचा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: economic times
विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन घटने, खनन व ऊर्जा क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन के कारण अक्टूबर 2022 में देश के औद्योगिक उत्पादन में 4% की गिरावट आई। यह अगस्त 2020 के बाद पिछले 26 महीने में भारतीय उद्योग का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। उस समय औद्योगिक उत्पादन 7.1% घटा था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक अक्टूबर 2021 में 4.2% बढ़ा था।