जनता से सरकार डरे तो डेमोक्रेसी, अगर जनता सरकार से डरे तो तानाशाही - जस्टिस दीपक मिश्रा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: kairalinewsonline.com
शुक्रवार को 75 साल पूरे होने पर दैनिक जागरण के दो दिवसीय फोरम उद्घाटन में देश के पीएम से लेकर कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की. वहीं दूसरे दिन नागरिक अधिकार और न्यायपालिका विषय पर जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपने विचार रखें. पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा ने कहा कि भारत में लोगों को विचारों को आजादी से आदान-प्रदान करने की स्वतंत्रता है.जब सरकार जनता से डरती है तो वहां डेमोक्रेसी होती है. लेकिन अगर जनता सरकार से डरते हैं तो वहां तानाशाही होती है.