सर्वकालिक उच्च स्तर से नीचे आया विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार भी घटा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
23 जुलाई 2021 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 612.730 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर पर पहुंचा। इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 44.9 करोड़ डॉलर घटा और 36.884 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बता दें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास मौजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 90 लाख डॉलर घटकर 5.091 अरब डॉलर रह गया है।