विदेशी मुद्रा भंडार और स्वर्ण भंडार के मूल्य में गिरावट दर्ज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आरबीआई के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.839 अरब डॉलर घटकर 584.242 अरब डॉलर रहा। इससे पहले आठ जनवरी को विदेशी मुद्रा भंडार 75.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 586.082 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर था। दूसरी तरफ ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 15 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.534 अरब डॉलर घटकर 36.06 अरब डॉलर रह गया।