विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट, बुनियादी उद्योगों का उत्पादन बढ़ा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 69.1 करोड़ डॉलर घटकर 562.808 अरब डॉलर रह गया। दूसरी तरफ, कोयला, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन नवंबर में 5.4% बढ़ा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3.2% बढ़ा था। हालांकि, इस साल अक्तूबर में आठ बुनियादी उद्योगों में उत्पादन की वृद्धि दर सुस्त पड़कर 0.9% रही।