पूरे यूरोप में 3,200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी Ford
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Times Now News
Ford ने पूरे यूरोप में 3,200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया। साथ ही कंपनी ने कुछ प्रोडक्ट डेवलपमेंट वर्क को अमेरिका में ट्रांसफर करने की योजना बनाई है। दो साल पहले, कोलोन में लगभग 6,000 नौकरियों में कटौती की गई थी। इससे कुछ महीने पहले, जून 2022 में, कंपनी ने सारलौइस में अपने एक प्लांट को बंद करने का फैसला किया, जिससे 4,600 नौकरियां खत्म हो गईं।