फोर्ब्स की टॉप 100 की लिस्ट में 3 भारतीय महिलाओं ने मारी बाजी, सीतारमण को मिला 34वां स्थान
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
शुक्रवार को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की टॉप 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत 3 भारतीय महिलाओं को शामिल किया है. इस सूची में वित्त मंत्री सीतारमण को 34वां स्थान मिला है. वहीं, सूची में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को 40 वां और इवांका ट्रंप को 42 वां स्थान मिला है. जबकि HCL की CEO रोशनी नाडर मल्होत्रा को 54वां और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ को 65वां स्थान मिला है.