x

Flipkart को 63% की कमी के साथ हुआ 17,231 करोड़ का घाटा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

सिंगापुर में पंजीकृत ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart को वित्त-वर्ष 2018-19 में 63% की कमी के साथ 17,231 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, हालांकि ये वित्त-वर्ष 2017-18 से कम ही रहा। बता दें वित्त-वर्ष 2017-18 में कंपनी को 46,895 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। गौरतलब है कि वित्त-वर्ष 2018-19 में Flipkart के राजस्व में 42% की बढ़ोतरी हुई। वित्तीय आंकड़े उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म पेपर डॉट वीसी ने ये जानकारी दी।