x

इस वित्त वर्ष -9.4% घट सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था: रेटिंग एजेंसी फिच

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त-वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर -9.4% किया। इससे पहले फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5% की गिरावट का अनुमान लगाया। फिच ने कहा कि, 'आगे के वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था 11% से अधिक और 6.3% की दर से वृद्धि दर्ज करेगी।' अप्रैल-जून तिमाही में -23.9% की बड़ी गिरावट आई थी। यह वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट के सबसे ऊंचे आंकड़ों में से एक है।