बजट 2020: दो सालों में 60 लाख Taxpayers जुड़े, औसत परिवार का मासिक खर्च 4% कम
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कम जीएसटी से औसत परिवार के मासिक खर्च में 4% की कमी आई। पिछले दो साल में 60 लाख अधिक Taxpayers जोड़े गए। जीएसटी से देश आर्थिक रूप से एकीकृत हुआ, इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ। 1 अप्रैल 2020 से सरलीकृत नई विवरणी प्रणाली शुरू होगी। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गति कई गुना बढ़ी। 2009-14 के दौरान मुद्रास्फीति 10.5% थी। अब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी व्यवस्था हैं।