इकोनॉमी को गति देने के लिए वित्त मंत्री ने किए हाउजिंग और एक्सपोर्ट से जुड़े कई बड़े ऐलान
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
शनिवार को अर्थव्यस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए कई ऐलान किए. वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का फंड उन अधूरे प्रोजेक्ट को देने का ऐलान किया है, जिनमें 60% काम हो चुका है. हालांकि फंड उन योजनाओं के मिलेगा, जो NPA न हो और जिनका मामला NCLT के पास न पहुंचा हो. इस योजना से देशभर में अटके 3.5 लाख घरों को पूरे करने में मदद मिलेगी.