भारत में 'इंटरनेट के जनक' ब्रिजयेंद्र कुमार सिंघल का निधन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Social Media
विदेश संचार निगम लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन ब्रिजयेंद्र कुमार सिंघल का शनिवार देर रात निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। ब्रिजयेंद्र कुमार सिंघल को भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक माना जाता है। भारत में इंटरनेट की शुरुआत और उसे विकसित करने में उनका अहम योगदान था। ब्रिजयेंद्र कुमार एक आईआईटीयन थे। सिंगल ने सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी इनमरसैट को छोड़कर साल 1991 में वीएसएनएल का कार्यभार संभाला था।