अब व्यापार भी कर पाएंगे भारतीय किसान, बनेंगे 10,000 किसान उत्पादक संगठन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
खेती के साथ-साथ अब देश के किसान बिजनेस भी कर सकेंगे। इसके लिए 10,000 किसान उत्पादक संगठन बनेंगे। सरकार किसान संगठनों को 15 लाख रुपये का एक मुश्त कर्ज देकर व्यापार करने के अवसर देगी। इसके लिए सरकार ने 4,496 करोड़ का प्रावधान किया। रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार 3 साल में 15 लाख रुपये की सहायता सालाना 5 लाख रुपये के तौर पर करेगी। एक समूह में 11 किसान रहेंगे।