नोटबंदी के बाद भी चल रहा नकली करेंसी का खेल, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
नोटबंदी के बाद भी नकली नोटों का हेरफेर अभी भी जारी है। वहीं नकली करेंसी के तौर पर पकड़ी गयी राशि में अधिकांश 2000 के नोट शामिल है। इसका खुलासा NCRB की रिपोर्ट में हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक 2018 की तुलना में 2019 में नकली नोटो की जब्ती अधिक हुई है। 2019 में 25.39 करोड़ रुपये की नकली करेंसी और 2018 में 17.95 करोड़ की नकली करेंसी पकड़ी गयी थी।