x

कभी थे TCS में गुमनाम एम्प्लॉई, फिर बने मेहनत के दम पर TCS के चैयरमैन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Moneycontrol

अगर इंसान कुछ करने की ठान लें तो उसके लिए कुछ भी पाना मुश्किल नही. ऐसा ही जज़्बा लेकर 1980 में एस चंद्रशेखरन ने TCS में नौकरी की शुरुआत की. लेकिन वह कई वर्षों तक कंपनी में एक गुमनाम कर्मचारी और सबके लिए मजाक का विषय बने रहे. लेकिन 1993 में नटराजन की काबिलियत को पहचानने वाले पूर्व चेयरमैन रामादौराई ने उन्हें कंपनी में एक अहम पद पर बैठाया और फिर नटराजन ने चेयरमैन बन TCS आज कंपनी को 100 अरब डॉलर के पार पहुंचाया.