कोरोना संकट के बीच ईपीएफओ ने दिसंबर तक लोगों को दिए 14,310 करोड़ रुपये
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना संकट के बीच ईपीएफओ ने नॉन रिफंडेबल अग्रिम राशि देने के 56.79 लाख दावे का निपटारा किया। 31 दिसंबर, 2020 तक ईपीएफओ ने 14,310 करोड़ रुपये जारी किए। ईपीएफओ ने मृत्यु, बीमा और अग्रिम के 197.91 लाख दावे का अंतिम रूप से निपटारा किया। इस मद में 31 दिसंबर तक 73,288 करोड़ रुपये जारी किए गए। दूसरी तरफ चालू वित्त वर्ष में, ईपीएफओ ने 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया।