30 घंटे की पूछताछ के बाद राणा गिरफ्तार, ईडी ने जांच का दायरा बढ़ाया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
30 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने यस बैंक फाउंडर राणा कपूर को गिरफ्तार किया। राणा ने परिजनों को 6,000 करोड़ दिए। जिनके दस्तावेज ईडी तलाश रही। उनकी बेटियों के घर पर छापेमारी हुई। एक कारपोरेट कंपनी को कर्ज देने में राणा की भूमिका की जांच जारी है। आरोप है कि कर्ज के बदले उनकी पत्नी के खातों में घूस की रकम भेजी गई थी। आज सुबह 11 बजे कोर्ट में उनकी पेशी होगी।