भारत को हर साल 1 करोड़ नहीं बल्कि 50 लाख नौकरियों की है आवश्यकता - सुरजीत भल्ला
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Twitter
इन दिनों केंद्र सरकार को लगातार बुरी ख़बरें ही मिल रही हैं. पहले RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया फिर बीजेपी विस चुनाव हार गई, वहीं अब मोदी सरकार को एक और झटका लगा है. दरअसल मंगलवार को पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद से प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं भल्ला ने बेरोजगारी के देखते हुए एक स्टडी तैयार की है. जिसमें बताया है कि भारत में हर साल 1 करोड़ 20 लाख रोजगार नहीं बल्कि 53 लाख रोजगार की आवश्यकता है.