एलन मस्क की न्यूरालिंक खास अध्ययन के लिए 3 मरीजों की कर रही तलाश
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
एलन मस्क की ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक अपने डिवाइस का अध्ययन करने के लिए 3 रोगियों की तलाश कर रही है। संयुक्त राज्य सरकार के नैदानिक परीक्षण डाटाबेस में सूचीबद्ध इस अध्ययन को पूरा होने में कई साल लगने की उम्मीद है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने यह परीक्षण शुरू करने के लिए अमेरिकी नियामकों के पास आवेदन करते समय 10 रोगियों को नामांकित करने का लक्ष्य रखा था।