x

ईवी चार्जिंग ग्रिड इंस्टॉलेशन का पहला चरण साल के अंत तक होगा पूरा: अथर एनर्जी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ईवी स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी ने कहा- उसकी 135 साइट्स पर चार्जिंग ग्रिड इंस्टॉलेशन का पहला चरण साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। कंपनी का मिशन 2022 तक देशभर में 6,500 ईवी चार्जिंग प्वॉइंट लगाने का है। फिलहाल 150 तेज चार्जिंग स्टेशन में से 37 चार्जिंग स्टेशन बेंगलुरु में और 13 चेन्नई में है। अथर के 450 एक्स स्कूटर को 10 मिनट चार्ज करके 15 किलोमीटर चला सकते हैं।