ईडी कर रहा CoinDCX और CoinSwitch Kuber की जांच, फेमा नियमों के उल्लंघन का मामला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: bankrate
विदेशी मुद्रा उल्लंघन के कथित मामलों की चल रही जांच के बीच, ईडी ने कई क्रिप्टो एक्सचेंजों को नोटिस भेजे हैं। ईडी क्रिप्टो एक्सचेंजों CoinDCX और CoinSwitch Kuber से अधिक विवरण और दस्तावेज की मांग रहा है। बता दें मनी लॉन्ड्रिंग क्रिप्टो बाजार में सबसे प्रचलित अपराधों में से एक है, जिसमें साइबर अपराधियों ने 2021 में 8.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी की मनी लॉन्ड्रिंग की है।