ईडी ने पीएमसी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब्त की 3830 करोड़ रुपये की संपत्ति
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ईडी ने पीएमसी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3830 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। इनमें एचडीआईएल के चेयरमैन राकेश वधावन का निजी जेट और यॉट भी शामिल हैं। इनमें मुंबई में स्थित 80 संपत्तियों की कीमत शामिल नहीं है। जब्त संपत्तियों में रॉल्स रॉयस, बेंटले और रेंज रोवर समेत 10 कारें, प्रिवलेज एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के 2 विमान, 66 करोड़ रुपये की ज्वेलरी शामिल हैं।