अब जेट एयरवेज पर लगा FEMA उल्लंघन का आरोप, ED ने नरेश गोयल से की पूछताछ
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
शुक्रवार को ED ने मुंबई में बालार्ड पियर कार्यालय में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम(फेमा) मामले के संबंध में पूछताछ की. एयरलाइन पर फेमा के उल्लंघन का आरोप है. ED ने 23 अगस्त को मुंबई और दिल्ली स्थित गोयल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी. वहीं अधिकारियों का कहना है कि गोयल ने टैक्स से बचने के लिए कई योजनाएं तैयार की थी और इससे बचने वाले पैसों को विदेश भेजता था.