आरबीआई गवर्नर बोले भारतीय अर्थव्यवस्था में उम्मीद से अधिक जोरदार वापसी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
गुरुवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 23.9% की तेज गिरावट और दूसरी तिमाही में गतिविधियों के काफी तेजी से सामान्य होने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर गति से भरपाई हुई। हालांकि उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020 21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.5% की गिरावट रह सकती है। आगे कहा कि कोरोना के दोबारा फैलने के कारण ग्रोथ के लिए डाउनसाइड रिस्क अभी भी बरकरार है।