Myntra के लोगो को महिलाओं ने बताया आपत्तिजनक, केस दर्ज होने पर कंपनी ने लिया फैसला
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
दिसंबर 2020 के दौरान एनजीओ अवेस्ता फाउंडेशन की नाज पटेल ने मुंबई साइबर सेल में ई कॉमर्स वेबसाइट Myntra के logo को महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बताते हुए केस दर्ज करवाया था। वहीं अब मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग ने बताया कि जांच के दौरान हमने मिंत्रा का logo महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक पाया। इसके बाद कंपनी का कहना है कि वह अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर जल्द ही लोगो बदल देगी।