आज फिर टूटा घरेलू शेयर बाजार, बिकवाली का दिखा जोर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Business Today
घरेलू शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी बिकवाली दिखी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लाल निशान पर खुलकर शुरुआत की। आज सेंसेक्स 269.73 अंक गिरकर 64,881.29 तक पहुंचा, और निफ्टी 63.20 अंक गिरकर 19,302.05 पर पहुंचा। आखिरी हफ्ते के कारोबारी दिन में आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी आई, जिससे निफ्टी में टीसीएस, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर लूजर बने, वहीं डॉ रेड्डीज के शेयर तेजी में हैं।