सूरत में हीरा कारोबार 35% तक घटा, 10-12 लाख कामगारों की रोजी-रोटी प्रभावित
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका और यूरोप समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। दो महीने पहले जी-7 देशों की बैठक में रूसी जहाज, विमान और रूसी हीरों पर भी पाबंदी लगा दी गई। इससे सूरत में हीरों का कारोबार करीब एक तिहाई घट गया। 10-12 लाख कामगारों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई और करीब 20,000 की छंटनी हो गई। सूरत की डायमंड इंडस्ट्री का सालाना कारोबार 3.3 लाख करोड़ का है।