x

अडानी को पछाड़ कर स्विट्जरलैंड की कंपनी को मिला देश के सबसे बड़े हवाईअड्डे के निर्माण का ठेका

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: s.yimg.com/

शुक्रवार को स्विट्जरलैंड में मुख्यालय वाली ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने दिल्ली से सटे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी ली है. खास बात यह है कि भारत के सबसे बड़े हवाईअड्डे को विकसित करने का ठेका लेने के लिए इस लाइन में अडानी ग्रुप औऱ DIAL भी शामिल थे. बता दें कि ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने जेवर एयरपोर्ट के लिए प्रति यात्री सबसे ज्यादा 400.97 रुपये की बोली लगाई.