अमेरिका के विरोध के बावजूद भारत रूस से लेगा एस-400 मिसाइल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: veteranstoday.com
अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भारत रूस के साथ एस 400 मिसाइल के सौदे को जारी रखेगा. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए वह किसी भी विरोध का सामना कर सकता है. हालांकि उन्होंने बताया कि अगले महीने वॉशिंगटन में होने वाली वार्ता में भारत इस मुद्दे को अमेरिका के सामने उठाएगा और उसे बताएगा कि भारत कब से रूस से सैन्य सामान को खरीद रहा है. और वह इसमे अमेरिका से सहयोग की अपील भी करेगा.