x

टिक-टॉक बैन होने के बाद देसी ऐप्स का 40 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

जून, 2020 में शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद कई देसी ऐप जमकर डाउनलोड किए गए हैं। सामने आया है कि भारत में बनाए गए शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है और टिक-टॉक के लगभग 40 प्रतिशत मार्केट शेयर पर इन ऐप्स ने पकड़ बना ली है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप्स में जोश सबसे आगे है।